Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestPunjab में अगले 2 दिन तक ऐसा रहेगा मौसम,...

Punjab में अगले 2 दिन तक ऐसा रहेगा मौसम, विभाग ने दी चेतावनी

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): दिन में धूप निकलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित मैदानी इलाकों में ठंड से राहत मिली है। हालांकि पंजाब के कई इलाकों में कल दिनभर बादल छाए रहे। वहीं, मौसम विभाग ने भी पंजाब, हरियाणा में चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब व हरियाणा के अधिकतर इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश की भी संभावना है, जिससे एक बार फिर सर्दी बढ़ सकती है। विभाग के अनुसार, पंजाब के कई जिलों में अगले 2 दिनों में बादल छाए रहेंगे ।

बता दें कि धूप निकलने से न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से कम रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 4-5 डिग्री कम है। वहीं, तड़के सुबह और शाम तक का न्यूनतम तापमान से ठंड का एहसास बरकरार है। वहीं, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सुबह- शाम को ठंड का प्रकोप जारी है।

बता दें कि पिछले दिनों जहां पंजाब का अमृतसर सबसे ठंडा वहीं, पटियाला सबसे गर्म रहा। अमृतसर में 3.6 डिग्गी न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 21.7 रहा। वहीं, जन्नत के शहर कश्मीर में बर्फबारी व हिमपात के आसार बन रहे हैं।

spot_img