

तमिलनाडु (EXClUSIVE): पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि एक्टर राजनीति में आ सकते हैं, जोकि अब सच हो गई हैं। दरअसल, साउथ के सबसे मशहूर सुपरस्टार थलपति विजय राजनीति में आ गए हैं।
सुपरस्टार विजय ने अपनी पार्टी भी बनाई है और बाकायदा घोषणाएं भी की हैं। पार्टी के रजिस्ट्रेशन के बाद अब वह 2026 का चुनाव लड़ेंगे। एक्टर ने अपनी पार्टी का नाम ‘तमिझागा वेत्री कशगम’ रखा है। सूत्रों के मुताबिक, राजनीति में शामिल होने के बाद थलापति फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना लेंगे और ‘थलापति 69’ उनकी आखिरी फिल्म होगी।
एक बयान में अभिनेता विजय ने कहा, “पार्टी को ईसीआई के साथ पंजीकृत किया गया है। मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहूंगा कि पार्टी की सामान्य परिषद और कार्यकारी समिति ने 2024 के लोकसभा चुनाव में न तो लड़ने और न ही किसी पार्टी का समर्थन करने का फैसला किया है।”
विजय ने कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं बल्कि ‘पवित्र जनसेवा’ है। ‘तमिझागा वेत्री कशगम’ का शाब्दिक अर्थ है ‘तमिलनाडु विजय दल’। उनके इस ऐलान के बाद उनके फैंस जश्न मनाने लगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई तमिल अभिनेता राजनीति में आ चुके हैं, जिनमें सबसे प्रमुख हैं एम.जी. रामचन्द्रन और जयललिता का नाम शामिल है।
थलापति विजय का फिल्मी करियर
फिल्मी करियर की बात करें तो थल्लापति विजय उर्फ जोसेफ विजय चन्द्रशेखर का जन्म फिल्मों से जुड़े परिवार में हुआ था, जिसके कारण उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक हो गया। लोग उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़ते थे और प्यार से उन्हें थलापति कहकर बुलाते थे।
थलापति विजय को उनकी पहली फिल्म वेट्री के लिए 500 रुपये मिले थे लेकिन आज यह साउथ इंडियन एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डिमांड वाला स्टार है। सूत्रों की मानें तो विजय एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं, वह भारत के सबसे अमीर आदमियों में से भी एक हैं।