Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestIFFM में यह बॉलीवुड एक्ट्रेस फहराएंगी तिरंगा, खबर मिलते...

IFFM में यह बॉलीवुड एक्ट्रेस फहराएंगी तिरंगा, खबर मिलते ही दिया ऐसा रिएक्शन

मुंबईः इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) सिनेमा जगत के लिए सबसे बड़ा उत्सव है, जोकि 11 से 20 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है। वहीं, इस फेस्टिवल में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर बॉलीवुड की सम्मानित भारतीय अभिनेत्री, शबाना आज़मी को सौंपा गया है।

IFFM 2023 में तिरंगा फहराने के अवसर के बारे में बोलते हुए शबाना आज़मी ने कहा, “मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर खुश हूं और इस पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए चुने जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले अद्भुत भारतीय समुदाय की उपस्थिति में हमारे राष्ट्रीय तिरंगे को फहराने का अवसर दिया जाना वास्तव में एक अनुभव है, जिसका हिस्सा बनने के लिए मैं उत्साहित हूं।”

spot_img