

जालंधर (TES): हर कोई जीवन में कुछ अच्छा मुकाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। मगर कई बार व्यक्ति को मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता है। इसके पीछे का कारण घर में मौजूद नेगेटिविटी भी कही जा सकती है। इसके कारण हमारे रोजाना के कामों में भी परेशानी आने लगती है। इसके अलावा परिवार में भी तनाव बना रहता है। ऐसे में इससे बचने व घर में पॉजीटिविटी लाने के लिए हम आपके लिए कुछ वास्तु टिप्स लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं…
टूटा व खराब सामान रखने से बचें
घर में टूटा खराब सामान रखने से नेगेटिविटी फैलती है। ऐसे में आप घर पर पड़े टूटे व खराब इलेक्ट्रॉनिक की चीजें, फर्नीचर, घड़ियां या कोई भी टूटी हुई चीज को तुरंत बाहर निकाल दें। वर्ना इन्हें ठीक करवा लें।
सामान को अव्यवस्थित रखने की गलती ना करें
घर में अव्यवस्थित सामान रखने से भी नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इससे घर के सदस्यों में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में हर चीज को उसकी उचित जगह पर ही रखें। इसके अलावा घर पर पड़ा एक्स्ट्रा सामान किसी जरुरतमंद या गरीब को दान में दे दें। इसके अलावा घर को साफ रखें।
नमक वाला पोछा लगाएं
वास्तु अनुसार, नमक नेगेटिव एनर्जी को खत्म करने का काम करता है। ऐसे में वीरवार का दिन छोड़कर हफ्ते में 1 बार पानी में नमक मिलाकर पूरे घर में पोछा लगाएं।
बाथरुम में रखें ये चीज
घर के सभी बाथरुम में एक-एक कांच की कटोरी में नमक भरकर रख दें। इससे वास्तुदोष दूर होने में मदद मिलती है। समय-समय पर इस नमक को वॉशबेसिन में डाल दें। इसकी जगह पर कटोरी में नया नमक भर लें।
घर में धूप आने दें
रोजाना कुछ समय के लिए घर की खिड़कियां व दरवाजों को खुला रखें। इससे घर में धूप आएगी। वास्तु अनुसार, सूरज की रोशनी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। ऐसे में इससे परिवार के सदस्यों में एकता व खुशहाली का वास होता है। घर में पॉजिटिविटी का संचार होगा।