Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsघर से निकल रहे हैं बाहर तो जरूर पढ़...

घर से निकल रहे हैं बाहर तो जरूर पढ़ लें अहम खबर, जालंधर के यह रास्ते रहेंगे बंद

जालंधर (Exclusive): स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जालंधर पुलिस चप्पे-चप्पे पर चौंक्कनी हो गई है। इतना ही नहीं स्वतंत्रता दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में प्रोग्राम होने के चलते एक नया रूट प्लान भी तैयार किया गया है। आम जनता के लिए इस रूट प्लान को सही तरीके से समझना बेहद जरूरी है। नहीं तो आप भारी ट्रैफिक किया किसी परेशानी में फंस सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी 15 अगस्त में घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें।

सबसे पहले आपको बता दें कि प्रशासन की तरफ से स्टेडियम के आसपास का इलाका पूरी तरह से सील कर दिया गया। यहां पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसी के साथ साथ रास्ता बंद करने के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है ताकि किसी भी तरीके की आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

यह सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक मुख्य रखा जाएगा। इसके मुताबिक जैसा कि आपको पहले भी बताया कि स्टेडियम के आसपास के सभी रास्ते और इलाके सील कर दिए गए हैं इसी के साथ-साथ बस स्टैंड से नकोदर और शाहकोट जाने वाली बसें, हैवी वाहन, बस स्टैंड से समराला चौक रोड अर्बन एस्टेट, सिटी इंस्टीट्यूट यह सब पूर्ण रूप से बंद रहेगा। वही बस स्टैंड से कपूरथला जाने के लिए पीएपी चौक और फिर बाय करतारपुर रोड पूर्ण रूप से खुला रहेगा। इसके लिए प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर 01812 227 296 भी जारी किया है।

गौरतलब है कि इस समय पंजाब हाई अलर्ट पर चल रहा है क्योंकि अमृतसर में टिफिन बम के बाद हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद जालंधर में भी बीते दिन स्टेशन के पास हड़कंप मच गया था। जांच एजेंसियां भी पूरी तरह से एक्टिव होकर अपने काम में लगी हुई है। प्रशासन की तरफ से लोगों को साफ कहा गया है किसी भी संदिग्ध चीज के पास बिल्कुल ना जाएं। इसी के साथ साथ इस रूट प्लान में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के नाके को भी तैनात किया गया है।

spot_img