Saturday, November 16, 2024
Trulli
HomeLatestबड़ी लापरवाही: चलती स्कूल वैन से बीच सड़क पर...

बड़ी लापरवाही: चलती स्कूल वैन से बीच सड़क पर गिरी बच्ची, कैमरे में कैद हुई सारी घटना

बठिंडा (TES): पंजाब में बीते कई दिनों से स्कूल वैन व बस से जुड़े हादसे हो रहे हैं। ऐसी ही अब एक खबर सामने आई है। बताया जा रह है कि चलती स्कूल वैन से एक बच्ची अचानक सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि उस दौरान सड़क पर कोई अन्य वाहन नहीं आया। वर्ना बच्ची गंभीर हादसे का शिकार हो सकती थी।

बच्ची सड़क पर गिरने पर भी वैन चलाता रहा ड्राइवर

मिली जानकारी के अनुसार, ये वैन गांव कोठा गुरू के एक प्राइवेट स्कूल की थी। वीरवार की सुबह बच्चे वैन में बैठकर स्कूल जा रहे थे। मगर वैन का दरवाजा ठीक से बंद न होने के कारण बच्ची सड़क पर गिर गई। वहीं वैन से बच्ची गिर गई इसकी भनक ड्राइवर को बिल्कुल भी न लगी और वह वैन चलाता ही रहा।

CCTV कैमरों में कैद हुई सारी घटना

इस दौरान बच्ची सड़क से खुद उठकर वैन के पीछे दौड़ने लगी। वैन में सवार अन्य बच्चों ने बच्ची को बीच सड़क भागते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत ड्राइवर को बताया। इसके बाद ड्राइवर ने वैन रोककर बच्ची को उसमें बैठाया। वहीं उस इलाके में लगे CCTV कैमरों में सारी घटना कैद हो गई।

स्कूल प्रशासन नहीं ले रही कोई एक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, वैन में बच्चों को बिठाने की संख्या 7-8 हैं। मगर ड्राइवर उसमें 10 से अधिक बच्चों को बैठा लेता है। ऐसे में ऐसा हादसा होना लाजमी है। वहीं इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि स्कूल अपने वाहनों और ड्राइवरों को लेकर कोई सख्त एक्शन नहीं ले रही है। ऐसे तो आगे भी ड्राइवरों की ऐसी लापवाही से घटना हो सकती है।

 

spot_img