Thursday, July 24, 2025
HomeLatestIndia Canada Clash: हिंदुओं पर दिए आतंकी पन्नू के...

India Canada Clash: हिंदुओं पर दिए आतंकी पन्नू के बयान से बवाल, कनाडा ने दी यह नसीहत

अमृतसरः भारत-कनाडा के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच की अनबन ने सभी के मन में भय पैदा कर दिया है। इस बीच, कनाडा के रक्षा मंत्री डोमिनिक लोबलांक ने खालिस्तान समर्थक आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को चेताया है।

पन्नू ने वीडियो जारी कर भारतीय मूल के हिंदुओं को कनाडा छोड़कर वापस जाने को कहा था। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोबलांक ने कहा कि कनाडा में नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। सभी लोग अपने भाईचारे में सुरक्षित महसूस करने के हकदार हैं। वहीं सिख सांसद व मंत्री हरजीत सज्जन ने भी पन्नू के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को देश छोड़ने के लिए कहना आजादी और दयालुता का प्रतीक नहीं है।

इस वजह से बढ़ा विवाद
बता दें कि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता की बात कही थी, जिसके बाद से इस विवाद को हवा मिली है। इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के जवाब में भारत ने भी सख्त एक्शन लिया।

भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया। इतना ही नहीं भारत ने कनाडा में वीजा सेवाओं पर भी रोक लगा दी है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं जब भारत ने कनाडा को झटका दिया है। 

spot_img