Tuesday, April 29, 2025
HomeBreaking Newsकोरोना की चपेट में आई इंग्लैंड दौरे पर गई...

कोरोना की चपेट में आई इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया, एक खिलाड़ी पॉजिटिव

नई दिल्ली (Exclusive) इंग्लैंड (England) के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (five match test series) से पहले टीम इंडिया (team india) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय टीम का एक खिलाड़ी कोरोना की चपेट (Corona hit) में आ गया है जिसके बाद उसको क्वारंटाइन कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खिलाड़ी अपने रिश्तेदार के घर पर आइसोलेशन में है। बायो-बबल से मिले 20 दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को सभी खिलाड़ी वापस टीम से जुड़ेंगे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को इंग्लैंड में कोविड-19 की हालिया स्थिति को देखते हुए एक ईमेल भेजा।

भारतीय टीम गुरुवार को 20 दिन के ब्रेक के बाद डरहम में फिर से एकजुट होगी, जहां उनको 20 जुलाई से तीन दिन का प्रैक्टिस मैच खेलना है। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था । इंग्लैंड में इन दिनों कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

spot_img