Saturday, November 16, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsडेल्टा वैरिएंट ने भारत के पड़ोस में मचाई तबाही,...

डेल्टा वैरिएंट ने भारत के पड़ोस में मचाई तबाही, अस्पतालों में बिस्तरों की भारी कमी

इस्लामाबाद (Exclusive) कोरोना की दूसरी लहर ने पाकिस्‍तान ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कराची में बड़ी संख्‍या में कोरोना के डेल्टा वैरि‍एंट के मामले मिले हैं।

कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि शहर में कोविड की स्थिति बहुत खतरनाक और गंभीर चिंता का कारण बन गई है।

जानकारों ने बताया कि कराची शहर अस्पतालों में बिस्तरों की कमी का सामना कर रहा है। कई डॉक्टरों के संगठनों ने प्रांतीय सरकार को शहर में स्वास्थ्य आपात स्थिति लागू करने की सलाह दी है।

इसके लिए सामान्‍य अस्‍पतालों को कोविड अस्‍पताल में बदलने की सलाह दी गई है। सिंधु अस्पताल कराची के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ अब्दुल बारी ने बताया कि हमारे पास बिस्तरों की कमी हो रही है क्योंकि कोरोना का नया वैरिंएंट कहर बरपा रहा है और लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं।

spot_img