Tuesday, April 29, 2025
HomeLatestसुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमला होने की...

सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमला होने की जताई आशंका, जारी किया Alert

चंडीगढ़ (TES): सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में बड़े आतंकी हमला होने की आशंका जारी की है। बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी पंजाब में हमला कर सकते हैं। इसको देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, पंजाब समेत दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि देश में जी-20 समिट होने जा रहा है। इसे निशाना बनाकर आतंकवादी बड़ा हमला करने की साजिश कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, कुछ समय पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में ये आंतकी हमला होने के लिए सावधान किया था। उस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने कहा था कि आतंकी हाईवे के पास पड़ते पुलिस थानों को निशाना बनाकर हमला करने की आशंका जताई थी।

वहीं इस अलर्ट के जारी करने के कुछ दिन बाद ही तरनतारन के सरहाली थाने पर आर.पी.जी.बम अटैक हो गया था। अब दोबारा से सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमला होने पर अलर्ट का निर्देश दिया है।

spot_img