Friday, May 16, 2025
HomeLatestPunjab के इस जिले में बारिश के बाद बाढ़...

Punjab के इस जिले में बारिश के बाद बाढ़ का खतरा बढ़ा, DC ने उठाया ये कदम

पटियाला: शहर में लगातार हो रही बारिश से हुआ जलभराव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बारिश के कारण सतलुज व ब्यास सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ के हालात जैसी नौबत आ गई है। इसी कारण पटियाला की जिला मजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ने बड़ा फैसला लिया है।

किसानों की फसलें पानी में डूबी…
दरअसल, जिला मजिस्ट्रेट ने बड़ी नदी के साथ लगते इलाकों (निचली तरफ) को खाली करवाने के आदेश जारी किए हैं। अभी हाल ही में साक्षी साहनी ने फील्ड का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था और ऐसे हालातों से निपटने के लिए तैयारी रखने के निर्देश दिए थे। बता दें कि, बारिश से किसान भी मुसीबत में पड़ गए हैं और उनकी फसलें डूब गई हैं।

spot_img