Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestमुफ्त 5G के साथ नया साल, JIO ने पंजाब...

मुफ्त 5G के साथ नया साल, JIO ने पंजाब के इन शहरों में लांच किया 5G

चंडीगढ़ (TES): हाल ही में देश में 5जी मोबाईल नैटवर्क सेवा शुरू हुई है जिसे कई कंपनियों ने मोटरो सिटी में शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब पंजाब में भी 5जी सेवाओं शुरू की जा रही हैं। ट्रायल के तौर पर JIO ने पंजाब के कुछ हिस्से में आज 5जी सेवाओं शुरू कर दी हैं जिसके बदले में ग्राहकों से फिल्हाल कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है।

रिलायंस जियो ने आज मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी सहित चंडीगढ़ ट्राइसिटी में अपनी 5जी सेवाओं के सबसे बड़े मल्टी-स्टेट लॉन्च की घोषणा की। रिलायंस जियो चंडीगढ़ ट्राइसिटी में 5जी सेवा शुरू करने वाली पहली और एकमात्र ऑपरेटर बन गई है। इन शहरों के अलावा लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद भी जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़ गए हैं।

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के साथ 6 राज्यों के 11 शहरों में एक साथ 5जी सर्विस लॉन्च कर, जियो ने अब तक का सबसे बड़ा मल्टी-स्टेट 5जी रोलआउट किया है। जियो 5जी नेटवर्क से जुड़े इन नए 11 शहरों के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

इन 11 शहरों के लाखों जियो यूजर्स 2023 की शुरुआत जियो 5जी टेक्नोलॉजी के फायदों के साथ करेंगे। महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के साथ-साथ ये शहर हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं।

Read More

अब खांसी जुकाम वाले लोगों का होगा कोरोना टैस्ट, इस राज्य के CM ने दिए आदेश

सावधान! अगले 40 दिन भारत के लिए अहम, तेजी से बढ़ सकते हैं कोरोना के केस

Duty पर तैनात इस बड़े पुलिस अधिकारी को आया Heart Attack

तुनिषा शर्मा के बाद 22 साल की YouTuber ने मौत को लगाया गले

पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत में सुधार, अस्पताल पहुंच सकते हैं प्रधानमंत्री

spot_img