Friday, April 25, 2025
HomeCity Newsजालंधर व कपूरथला के चर्चों में रेड दौरान मिली...

जालंधर व कपूरथला के चर्चों में रेड दौरान मिली इतनी बड़ी राशि, आयकर विभाग ने मांगा रिकार्ड

जालंधर (TES): जालंधर के ताजपुर गांव के पास्टर बजिन्दर सिंह और कपूरथला के खोजेवाल गांव के प्रोफेट हरप्रीत देओल के परिसर और चर्च समेत करीब 6 जगहों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है, जिसमें करीब 2 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि बरामद की गई है।

जहां देओल कपूरथला में “द ओपन डोर चर्च” चलाते हैं, वहीं बजिंदर सिंह ने जालंधर में “द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम” की स्थापना की है। छापेमारी के दौरान इन प्रोफेट के घरों के बाहर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था।

बीते मंगलवार सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जालंधर, अमृतसर और न्यू चंडीगढ़ में सभी जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई थी। आईटी की टीमों को प्रोफेटस की संपत्तियों से जुड़े कुछ दस्तावेज भी जब्त करने में सफलता मिली है। अधिकारियों ने कहा कि कर चोरी के सभी पहलुओं और विदेशी फंडिंग में किसी भी तरह की अनियमितता की जांच की जा रही है।

ट्रिब्यून की रिपोर्ट में छापेमारी की निगरानी कर रहे एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि आईटी टीम ने प्रोफेटस द्वारा किए जा रहे धर्मार्थ कार्यों, एकत्र किए गए दान, मॉरीशस और अन्य जगहों पर स्थापित केंद्रों के दस्तावेजी साक्ष्य की मांग की है। दोनों प्रोफेटस चमत्कारी उपचार में लगे हुए हैं। बड़ी संख्या में दलित समुदाय और गरीब लोग इनके अनुयायी हैं।

spot_img