

पंजाब (Exclusive): अगर आप भी ट्रेन से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा रुके। दरअसल, पंजाब के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर चक्का जाम कर दिया है, जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
जानकारी के अनुसार, संघर्षरत 19 किसान-मजदूर संगठनों ने 3 दिवसीय रेल रोको आंदोलन का बिगुल बजा दिया है और इसकी शुरूआत उन्होंने वीरवार से की। किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन 30 सितंबर तक चलेगा।
51 गाड़ियां हुई रद्द
रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द और कईयों के रूट डायवर्ट कर दिए गए है। आंदोलन के कारण कुल 91 रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं हैं।फिरोजपुर मंडल के अनुसार, 51 रेलगाडिय़ों को रद्द किया गया है जबकि 29 गाडिय़ों को शॉर्ट टर्मीनेट कर बीच रास्ते से वापिस लौटाया गया। वहीं, लंबी दूरी वाली 11 रेलगाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार से लेकर सोमवार तक लोगों को इकट्ठी 3 छुट्टियां आ रही है। ऐसे में इस रेलगाड़ी चक्का जाम आंदोलन के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि पंजाब में किसान संगठनों ने मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक, जालंधर, तरनतारन, संगरूर, नाभा, बस्ती टंकावाली, मल्लांवाला, रामपुराफूल, देवीदासपुरा, मजीठा, फाजिल्का, अहमदगढ़ सहित 17 जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि खेत-मजदूरों का कर्ज पूरी तरह माफ किया जाए, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए, किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले पंजाब के लोगों के परिवारों को मुआवजा और एक-एक नौकरी दी जाए।