

चंडीगढ़ः पंजाब में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कई जिलों में आज भी तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। बता दें कि, राज्य के कई जिलों में गुरूवार को भी भारी बारिश हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि बारिश के कारण कई जगह हालात बिगड़ भी गए।
रावी दरिया का बढ़ा जलस्तर, करतारपुर यात्रा रोकी
श्री करतारपुर कारिडोर के सामने रावी दरिया का जलस्तर बढ़ गया। इसी के चलते करतारपुर कारिडोर तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा था कि वह खुद सरदूलगढ़ से लेकर पठानकोट तक पूरे पंजाब में पानी की स्थिति पर पल-पल नजर रख रहे हैं।