चंडीगढ़ (EXClUSIVE): लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पर मुसीबतें टूट पड़ी हैं। जहां आप पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वहीं कई नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं।
इसी बीच, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का विरोध किया है।
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भारत के किसानों के साथ खड़ी थी और अब भी खड़ी है।
उन्होंने कहा, “मोदी साहब ने किसानों के विरोध को अवैध बना दिया है और भगवंत मान उन पर अपनी मुहर लगा रहे हैं। यही कारण है कि हम उनका विरोध करते हैं क्योंकि हमारा मानना है कि कहीं न कहीं पंजाब के मुख्यमंत्री का दिल्ली सरकार के साथ कुछ लेना-देना है।”