अमृतसर Exclusive: पंजाब में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हत्या, लूट व चोरी की घटनाएं तो अब आम बात हो गई है। बेखौफ अपराधियों को पुलिस का भी डर नहीं है और वह नियमों को ताक पर रखकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है। यहां रविवार देर रात श्री दरबार साहिब में काउंटर से एक लाख रुपये चोरी हो गए, जिसके बाद हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि काउंटर पर तैनात क्लर्क रशपाल सिंह अपनी ड्यूटी कर रहे थे।
इसी दौरान एक महिला व दो व्यक्ति उसके पास आए और रसीद कटवाई। जब क्लर्क का ध्यान पैसे गिनने पर था तो उन्होंने काउंटर के गल्ले से एक लाख रुपए 50-50 हजार के दो बंडल चोरी कर लिए। इसके बाद तीनों फरार हो गए।
इस संबंध में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह ने कहा कि नौसरबाजों द्वारा क्लर्क को धोखा देकर गल्ले से एक लाख रुपए चोरी किए गए हैं। इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई गई है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।