Sunday, July 6, 2025
HomeLatestअब खांसी जुकाम वाले लोगों का होगा कोरोना टैस्ट,...

अब खांसी जुकाम वाले लोगों का होगा कोरोना टैस्ट, इस राज्य के CM ने दिए आदेश

शिमला (TES): कोरोना के नए वेरिंयट के तेजी से बढ़ते कदमों को ध्यान में रखते हुए देश के कई राज्य अभी से सतर्क हो गए हैं। इसी क्रम में कुछ राज्यों ने कोरोना की सैंपलिंग तेज करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इसी के तहत हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आम खांसी जुकाम के फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों की कोरोना जांच भी अवश्य करवाए जाने को कहा है ताकि उनका शीघ्र इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए।

सुक्खू ने स्वास्थ्य अधिकारियों को राज्य में कोरोना के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने और मरीजों की बढ़ोतरी से निपटने के लिए वैक्सीन, आवश्यक कार्यबल तथा मशीनरी तैयार रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री बुधवार को राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग को मजबूत करना सुनिश्चित किया जाए। राज्य में आगंतुकों को कोविड-19 उचित व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ इससे संबंधित उचित निगरानी भी रखी जानी चाहिए।

प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभासीष पंडा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश में 2,526 ऑक्सीजन युक्त समर्पित बिस्तर और 2046 कोविड समर्पित बिस्तर हैं। एनएचएम निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्य में कोविड के 28 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से केवल तीन अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

Read More

सावधान! अगले 40 दिन भारत के लिए अहम, तेजी से बढ़ सकते हैं कोरोना के केस

Duty पर तैनात इस बड़े पुलिस अधिकारी को आया Heart Attack

‘वो मुझे भी नहीं छोड़ेंगे’, निर्देशक विवेक ने सोशल मीडिया पर शेयर किए सुशांत के कहे ये शब्द!

तुनिषा शर्मा के बाद 22 साल की YouTuber ने मौत को लगाया गले

पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत में सुधार, अस्पताल पहुंच सकते हैं प्रधानमंत्री

spot_img