

पंजाबः पंजाब में बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं, जिससे लोग काफी मायूस हैं। वहीं इस बीच, बीबीएमबी प्रशासन ने पौंग डैम से फिर 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ दिया है। इस कारण किसानों की धान की फसल तबाह हो गई है। इतना ही नहीं लोगों के लिए खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई है और पशुओं को चारा भी नहीं मिल पा रहा है। अभी तक पंजाब व हिमाचल सरकार ने यहां के लोगों की सुध नहीं ली है। बता दें कि, मौसम विभाग ने आज और कल भी पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।