चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में 34 दिनों के लिए ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके तहत 8 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्लेटफार्म नंबर-4 व 5 को ब्लॉक कर दिया गया है। 34 दिनों तक इन प्लेटफार्म पर ना ही कोई ट्रेन आएगी और ना ही जाएगी।
अंबाला मंडल के डीआरएम मंदीप सिंह भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा चल रहे कार्य के तहत दोनों प्लेटफार्म को ब्लॉक किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म के रूट वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर कन्वर्ट कर दिया गया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो।
जानकारी के कारण, ब्लॉक के कारण अमृतसर सुपरफास्ट, केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ऊंचाहार, गरीब रथ, डिब्रूगढ़, साईं नगर, हावड़ा और चंडीगढ़ बांद्रा को शिफ्ट किया है।
तीन ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जिसके लिए अब यात्रियों को अंबाला रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा। इनमें…
गाड़ी संख्या 15011-12 चंडीगढ़ – लखनऊ 8 नवम्बर से अंबाला से लखनऊ के लिए रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 22355-56 चंडीगढ़-पाटलीपुत्र भी 8 नवम्बर से अंबाला से पाटलीपुत्र के लिए जाएगी।
गाड़ी संख्या 14629-30 चंडीगढ़ – फिरोजपुर 8 नवंबर से लुधियाना- फिरोजपुर 3 के बीच चलेगी।
चंडीगढ़ बांद्रा को सुविधानुसार दूसरे प्लेटफार्म पर शिफ्ट किया जाएगा।