

बेंगलुरू (TES): राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने एक बड़ी जीत हासिल की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई दौरान बेंगलुरू में संदिग्ध आतंकी आरिफ को हिरासत में ले लिया है। इस आतंकी की पहचान आरिफ नाम से हुई है। बताया जा रहा है कि वह फिलहाल बेंगलुरु के थानीसांद्रा में रह रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, ISD को शक हैं कि आतंकी आरिफ ISIS (Islamic State of Iraq and Syria) के साथ संपर्क में रहता था। इसके साथ ही वह ISIS के साथ जुड़ने की तैयारी में जुटा था। इसके अलावा उसका संपर्क अलकायदा से भी बताया जा रहा है।
बता दें, फिलहाल आरिफ को टेक कंपनी में काम करते दौरान पकड़ा गया है। उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने उससे लैपटॉप के साथ कई चीजें बरामद की है।