

मुंबई (TES): टीवी का सबसे चहेता शो बिग बॉस 16 बस खत्म होने को ही है। ऐसे में हर किसी को इसके विनर का इंतजार है। अब देखना ये हैं कि पिछले कई सीजन की तरह कोई टीवी एक्ट्रेस इसकी विजेता बनेगी या कोई और बाजी मार जाएगा।
12 फरवरी को होगा ग्रैंड फाइनल
आपको बता दें, शो का ग्रैंड फाइनल 12 फरवरी, दिन रविवार को होगा। अभी तक शो में अपनी जगह बरकारर रखने वाले पांच फाइनलिस्ट शिव ठाकरे, प्रियंका, अर्चना, एमसी स्टेन और शालीन हैं। मगर हालही में पता चला है कि शो में एक नई एंट्री होने वाली है। ऐसे में ये एंट्री शो में मौजूद सदस्यों के लिए खतरा साबित हो सकती है।
ये शख्स शो में करेगा एंट्री
बता दें, अपकमिंग एपिसोड में स्टंट मैन रोहित शेट्टी नजर आए है। वे बीते कई सालों की तरह इस बार भी शो में आएंगे। स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के होस्ट व फिल्ममेकर रोहित शेट्टी शो में मौजूद 5 सदस्यों से कुछ खतरनाक स्टंट करवाते दिखाई देंगे। इस स्टंट को करने में भले ही कंटेस्टेंट के पसीने छूट जाए। मगर यकीन मानिए आपको बेहद मजा आएगा।
ऐसी होगी एंट्री
बिग बॉस 16 शो के अपकमिंग एपिसोड के एक प्रोमो में रोहित अपने सिग्नेचर स्टाइल ऑफ एक्शन में घर में एंट्री लेते दिखाई दि। इसका मतलब है कि वे हर बार की तरह एक बड़ी कांच की दीवार को लात से तोड़कर घर में एंट्री लेंगे। वे घर के सभी सदस्यों को गार्डन एरिया में इक्ट्ठा करवाकर उनसे कुछ स्टंट करवाएंगे।
अन्य प्रोमो में दिखाया ये सब
शो के एक अन्य प्रोमो में बिग बॉस ने शिव, एमसी स्टेन और अर्चना को शो में उनके अब तक के सफर की एक झलक दिखाई। शिव ठाकरे के स्टेज पर चलने पर बिग बॉस उनकी तारीफ करते हुए उन्हें यारों का यार और मंडली का दिल और दिमाग कहते हैं। वहीं वे अर्चना का सीजन की सबसे बड़ी एंटरटेनर कहते हैं। इसके साथ ही वे एमसी स्टेन को उनकी यात्रा दिखाकर उन्हें पी-टाउन ही नहीं बल्कि पूरे देश के स्टार कहकर उनकी तारीफ करते हैं।