Friday, April 25, 2025
HomeLatestमां-बाप से छिना इकलौता सहारा, बेरहमी से हत्या

मां-बाप से छिना इकलौता सहारा, बेरहमी से हत्या

गुरदासपुर: पंजाब से दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल, बटाला के लोंगोवाल गांव के रहने वाले 18 वर्षीय आर्यन की बेरहमी से हत्या कर दी। इकलौते बेटे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ बाहर गया था। गांव से बाहर के कुछ युवकों ने तेजधार हत्यारों से उसपर हमला किया था। आर्यन को पहले भई धमकियां मिल चुकी है।

दरअसल, आर्यन की उस गांव की लड़की से दोस्ती थी, जिसके चलते रंजिश में उसे मार दिया गया। लड़की के परिवार और उनके कुछ साथियों ने बीती रात भी झगड़ा किया। रोते हुए मां ने कहा कि उसका 12वीं कक्षा में दाखिल होना था। परिवार उसे विदेश भेजने के लिए पासपोर्ट की तैयारी कर रहा था लेकिन इससे पहले ही परिवार में मातम पसर गया।

पुलिस न हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, परिवार का कहना है कि जब तक उनके बेटे को इंसाफ नहीं मिलेगा वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

spot_img