हैदराबाद (TES): महिंद्रा ने हालही में भारतीय बाजार में Mahindra XUV 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया। वहीं इस कार की कीमत कंपनी ने पूरे 15.99 लाख रुपए रखी। वहीं इसके स्पेशल एजिशन को लेकर आनंद महिंद्रा ने कहा कि इसे नीलामी करके बेचा जाएगा।
बता दें, इसकी नीलामी 26 जनवरी से शुरु होकर 31 जनवरी की रात 12 बजे तक चली। कहा जा रहा है कि इस कार को खरीदकर किसी ने अपने नाम कर लिया है।
इस शहर का है व्यक्ति
एक्सयूवी 400 का स्पेशल एडिशन हैदराबाद के एक व्यक्ति ने खरीदा है। व्यक्ति का नाम करुणाकर कुंदावरम बताया गया जिसने इस कार को करीब 1.75 करोड़ रुपए में खरीदा। कार की नीलामी के बाद इसकी चाबी आनंद महिंद्रा ने खुद उस व्यक्ति को दी। बता दें, इन पैसों का इस्तेमाल महिंद्रा राइज़ सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड्स के विजेताओं और विजेता की पसंद की चैरिटी के लिए किया जाएगा। बता दें, विजेता जिस संस्था को दान के लिए चुनेगा महिंद्रा उसके बराबर राशि भी उन्हें प्रदान करेगा।
इस एडिशन की खासियत
बता दें, ये कंपीन द्वारा पेश किया एक स्पेशल एडिशन था। इसे महिंद्रा के डिजाइन चीफ प्रताप बोस ने फैशन डिजाइनर रिमज़िन दादू के साथ ही डिजाइन किया था। कार के एक्सटीरियर में नीले रंग की थीम और ब्लैक कुछ कॉपर एक्सेंट, ब्लैक अलॉय व्हील और Rimzin Dadu x Bose ब्रांडिंग दी थी। यह स्टैंडर्ड रूप से XUV 400 ही है, जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर और 39.4 kWh बैटरी पैक मिलेगा।