हिमाचल प्रदेश (EXClUSIVE): हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर तो थम गया है लेकिन अब भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह भूस्खलन हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना स्थल पर अन्य मजदूरों के भी काम करने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक, ये भूस्खलन मंगलवार सुबह शिमला के जंगा मार्ग पर अश्वनी घाटी में हुआ। शवों को निकालकर आईजीएमसी भेज दिया गया है। आईजीएमसी के सीएमओ महेश ने बताया कि भूस्खलन में दबे दो मजदूरों को सुबह लाया गया और दोनों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान राकेश और राजेश के रूप में हुई है, जो बिहार के रहने वाले थे और यहां मजदूरी करते थे।
बता दें कि सोमवार को किन्नौर में दो जगहों पर हाईवे पर बड़ी चट्टानें गिर गईं। इससे पहले मुलिंग नाले के पास भूस्खलन हुआ था। तभी किन्नौर के मुलिंग नाले के पास एक बड़ी चट्टान गिरने से सड़क बंद हो गई।
वहीं, बर्फबारी के कारण राज्य में चार राष्ट्रीय राजमार्ग और 675 सड़कें सोमवार शाम तक बंद रहीं। कुल 1416 बिजली ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है।