

चंडीगढ़ Exclusive: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्या मामले (Beant Singh Murder Case) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हत्याकांड के दोषी जगतार सिंह तारा को हाईकोर्ट ने दो घंटे की पैरोल दे दी है।
बताया जा रहा है कि जगतार सिंह को ये पैरोल भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए दी गई है। भतीजी की शादी के लिए उसे 3 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक पैरोल दी गई है। तारा इस समय बुडैल जेल में है।
जानकारी के मुताबिक, तारा की भतीजी का रोपड़ के गांव मुगल माजरी के गुरुद्वारा साहिब में आनद कारज होगा। तारा के भाई की अप्रैल में ही मृत्य हो चुकी है, इसलिए उसने ये पैरोल मांगी थी।
उल्लेखनीय है कि, अभी कुछ दिन पहले ही इस मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी जगतार सिंह हवारा को रिहा कर दिया गया है। हवारा को ये राहत आरडीएक्स से जुड़े मामले में मिली थी।