

जालंधर (TES): कोरोना वायरस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं बीते कुछ दिनों में इसके नए वेरिएंट के मामले चीन, जापान,कोरिया समेत कई देशों में सामने आए है। इनमें से चीन का तो बुरा हाल हो रहा है। यहां के अस्पतालों में वेंटिलेटर्स की भी कमी देखने को मिल रही है। बता दें, चीन देश में कोरोना के ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 ने कहर मचा रखा है।
अब भारत में भी इस वेरिएंट के 4 मामले सामने आए हैं। ऐसे में भारत सरकार ने देशभर में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं इसके कहर से बचने के लिए इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
घर से बाहर व भीड़ में जाने से पहले मास्क जरूर पहनें।
पहले की तरह अब भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
समय-समय व जरूरत पड़ने पर सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोएं।
राजनीतिक व सामाजिक बैठकों में जाने से परहेज रखें।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने से भी बचें।
बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि परेशानियां लगे तो बिना देरी किए डॉ. से संपर्क करें।
कोविड वैक्सीनेशन जल्द से जल्द करवाएं, जिसमें प्रिकॉशनरी डोज शामिल हो।
बता दें, बीते 24 घंटों में देशभर में करीब 145 मामले सामने आए हैं। इसमें 4 केस BF.7 के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में दुनियाभर से 5 लाख 37 हजार मामले देखने को मिले हैं। ये केस चीन, कोरिया, अमेरिका और जापामन से आए हैं।