चंडीगढ़ (Exclusive): किसानों द्वारा पंजाबभर में रेल रोको आंदोलन आज भी जारी है, जो 30 सितंबर तक चलेगा। इसके कारण कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर नेशनल हाईवे पर भी दिखाई दे रहा है। दरअसल, किसानों ने आज सुबह दिल्ली चंडीगढ़-नेशनल हाईवे अचानक जाम कर दिया गया। मोहाली, लालड़ू के पास किसान धरने पर बैठ गए , जिसकी वजह से हाइवे की दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उठाने की कोशिश की लेकिन फिर किसानों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके कारण मामले ने गंभीर रूप ले लिया।
गौरतलब है कि संघर्षरत 19 किसान-मजदूर संगठनों ने अपनी मांगे मंगवाने के लिए कल से पंजाब भर में चक्का जाम आंदोलन शुरू किया है। किसान हाल में बाढ़ से हुए नुकसान के लिए वित्तीय मदद, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी सहित कई अन्य मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं।