चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के शंभू बॉर्डर पर दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद भगदड़ मच गई।
वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार पंजाब के किसानों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने किसानों से ‘बातचीत’ के माध्यम से समाधान खोजने का आग्रह करते हुए पांचवें दौर की वार्ता के लिए आमंत्रित किया।
इस बीच, पंजाब किसान मजदूर के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने बुधवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग दोहराई और आगे बढ़ने के लिए ‘शांतिपूर्ण’ दृष्टिकोण का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि किसानों ने दिल्ली कूच के लिए तैयारी कर ली है। पंजाब की ओर से युवा किसान जेसीबी और पोकलेन मशीन लेकर कल ही शंभू बॉर्डर पर इकट्ठा हो गए थे। बता दें कि इन मशीनों को इसलिए लाया गया है, ताकि कोई ट्रैक्टर मार्च के बीच उनका रास्ता ना रोक सके।