रोपड़(Exclusive): हिमाचल प्रदेश के बाद पंजाब के कई जिले जलमग्न हो गए हैं। इसी के चलते प्रशासन ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सतलुज नदी के पानी से जूझ रहे रोपड़ जिले के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 37 स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।
बता दें कि हिमाचल में आई बाढ़ के कारण पंजाब में एक बार फिर हालात खराब होने शुरू हो गए है। पंजाब के कई गांवों में पानी भरने से हालात खराब है। प्रशासन द्वारा राहत कैंप लगाए जा रहे हैं और रेस्य्कू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।