Sunday, April 20, 2025
HomeLatestपंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बने लुटेरें, अब एक...

पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बने लुटेरें, अब एक साथ दिया दो वारदात को अंजाम

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): आदमपुर में बेखौफ लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप से एक व्यक्ति की कार लूटने की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने पहले हिमाचल के परिवार से लूटपाट की और फिर आदमपुर में पेट्रोल पंप पर गोली मारकर कार लूटकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि विवेद चड्ढा सुबह-सुबह कार में पेट्रोल डलवाने आए थे, तभी लुटेरों का शिकार हो गए। लुटेरों द्वारा पंजाब में डकैती से पहले हिमाचल में एक परिवार से आभूषण और नकदी लूटी गई थी। जानकारी के मुताबिक, हिमाचल के इस परिवार की गाड़ी को लुटेरे ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं और दोनों गाड़ियां किनारे खेतों में जाकर पलट गईं।

इस बीच परिवार ने ढाबे पर जाकर अपनी जान बचानी चाही लेकिन लुटेरों ने पीछा नहीं छोड़ा और ढाबे में घुसकर बंदूक की नोक पर नकदी और आभूषण लूट लिए। इसके बाद लुटेरों ने फिर 6 किमी दूर उदेसियां ​​गांव स्थित पेट्रोल पंप पर फायरिंग की और एक तस्कर से कार छीनकर भाग निकले।

लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसे पंजाब पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में कार बरामद कर ली गई।

पुलिस ने मोबाइल फोन और कार बरामद की, लुटेरे हुए फरार
जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरों के पास से एक मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है। पुलिस ने यह फोन रामामंडी से बरामद किया है, जबकि कार पुलिस ने करतारपुर से बरामद की है। फिलहाल लुटेरों की तलाश जारी है।

spot_img