अमृतसर (TE): अमीर घरों के लोग अक्सर अपनी थकान मिटाने के लिए वीकेंड दौरान क्लब जाना पसंद करते हैं। ऐसे में कई क्लब हाऊस वाले लोगों से हर चीज डबल रेड पर देकर लूटते हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब के अमृतसर शहर से आया है।
आबकारी विभाग से की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ग्राहकों ने आबकारी विभाग से अमृतसर के एयरपोर्ट रोड पर स्थित क्लब हाऊस नामक जगह की शिकायत की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि क्लब वाले पंजाब के बाहर से महंगी शराब और अधिक रेड पर बेच रहे हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि वह गत रात क्लब में पार्टी करने पहुंचा था। इस दौरान ब्लैक लेबल शराब की बोतल जो 18 हजार रुपए की बिकती है। उसे क्लब वाले 30 हजार रुपए में बेच रहे थे। इसके साथ ही वे और भी कई ब्रांड दोगुने रेड पर बेच रहे हैं। शिकायकर्ता ने बताया कि पार्टी खत्म होने के बाद बिल देते समय उसे शराब की कीमत का सारा सच मालूम हुआ।
जी.एस.टी. में भी लगा अधिक टैक्स
इसके साथ ही क्लब के ग्राहक बलविंदर सिंह ने बताया की जी.एस.टी. टैक्स भी अधिक लगा लगाया गया था। इस बात की सारी जानकारी ग्राहक ने अपने दोस्त को दी, जो अमृतसर में शराब का ठेकेदार का ही काम करता है। उसने बताया कि जो शराब उन्होंने इस्तेमाल की है वे ब्रांड्स पंजाब के है ही नहीं। इसके साथ ही वे ब्रांड्स पंजाब में बेचना अवैध है। ऐसे में ग्राहक ने तुरंत आबकारी विभाग को इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही ठेकेदार के अधिकारियों ने भी मौके पर क्लब पहुंचकर जांच शुरू कर दी।