नई दिल्ली Exclusive: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज नई दिल्ली में रावण दहन करके 50 साल से चली आ रही परंपरा को तोड़ने वाली थीं। वहीं इससे पहले ही कुछ ऐसा हो गया, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
दरअसल, लाल किला ग्राउंड में कंगना रनौत के पहुंचने से पहले ही रावण का पुतला गिर पड़ा। कंगना उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संग रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन करने वाली थीं।
गौरतलब है कि कंगना ने दिल्ली की रामलीला में रावण दहन करने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। कैप्शन में लिखा था, “लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एक महिला रावण के पुतले का दहन करेगी। जय श्री राम”
अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया, ”चाहे वह कोई फिल्म स्टार हो या राजनेता, हर साल हमारे कार्यक्रम में कोई वीआईपी शामिल होता है। पूर्व में, हमने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान दिया है।