HomeLatestचैत्र नवरात्रि: इन पावन दिनों में करें ये सरल...

चैत्र नवरात्रि: इन पावन दिनों में करें ये सरल व असरदार उपाय

जालंधर (TES): चैत्र नवरात्रि के पूरे नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने का महत्व है। वहीं लोग माता की कृपा पाने के लिए विधिवत पूजा करते हैं। वास्तु अनुसार, अगर आप इस दौरान कुछ खास व सरल उपाय करेंगे तो घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है। चलिए जानते हैं कुछ उपायों के बारे में…

घर के मेन गेट पर बनाएं मां के चरण

इस पावन दिनों में माता रानी की सच्चे मन से पूजा करें। इस दौरान कुमकुम से घर के मुख्य द्वार पर माता के चरण बनाएं। इसे इसतरह बनाए कि चरण घर के अंदर की ओर जाते दिखाई दें। अगर आप रोजाना ये नहीं कर सकते हैं तो अष्टमी व नवमी तिथि पर ऐसा जरूर करें। मान्यता है कि इससे घर में अन्न-धन का वास होता है।

कार्यक्षेत्र में करें ये काम

कार्यक्षेत्र के मुख्य द्वार पर एक बर्तन पानी भरकर पूर्व या उत्तर दिशा पर रखें। इस पानी में लाल व पीले रंग के फूल डालें। मान्यता है कि इससे कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं। काम का तरक्की होने के साथ धन लाभ होता है।

कन्या पूजा करें

नवरात्रि के आठवें या नौवे दिन कन्या पूजन करें। इसके लिए माता रानी को सबसे पहले हलवा, पूरी, चने और नारियल का भोग लगाएं। बाद में सभी 9 कन्याओं और 1 लड़के का पूजन करके उन्हें भोग लगाएं। उन्हें भोग लगाने के बाद अपने सामर्थ्य के अनुसार दक्षिण दें। कहा जाता है कि इससे माता रानी में विशेष कृपा मिलती है। इसके साथ ही घर का वास्तुदोष दूर होता है।

अगर में जलाते हैं घी का दीपक

अगर आप घर के मंदिर में घी का दीपक जलाते हैं तो उसे मां के दाहिने हाथ की ओर ही रखें। अगर आप तिल के तेल का दीपक जलाएं तो उसे माता बाएं हाथ की तरफ रखें। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि व शांति का वास होता है।

अगर अखंड ज्योत जलाई हो तो

बहुत से लोग नवरात्रि के पूरे 9 दिन अखंड ज्योत जलाते हैं। ऐसे में अगर आपने अखंड ज्योत जलाई हैं तो इसे मंदिर की दक्षिण पूर्व दिशा की तरफ रखें। मान्यता है कि इससे आर्थिक परेशानी दूर होती है। इसके साथ ही बीमारियों से बचाव रहता है।

spot_img