

जालंधर (Exclusive): विदेश से पिछले कुछ समय से लगातार पंजाबियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। अब सोढल के रहने वाले एक युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई है। बेटे की मौत की खबर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक का नाम राहुल हांडा बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 20 साल है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह छह महीने पहले ही कनाडा स्टडी वीजा लगाकर गया था। उन्हें उम्मीद थी कि कनाडा में पढ़ाई करके और सेटल होकर वह परिवार को संभालेगा।
एक अनहोनी ने तबाह की खुशियां
पर किसने सोचा था कि एक अनहोनी परिवार की सारी खुशियां तबाह करके रख देगी। परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ किसी को लेने जा रहा था। रास्ते में वह दुर्घटना का शिकार हो गया। इसी हादसे में उसकी मौत हो गई।
वहीं हादसे में उसके दोस्त घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिवार के दूसरे सदस्य उन्हें हौसला देने की कोशिश कर रहे हैं, पर मां-बाप बेसुध हैं।