Monday, April 28, 2025
HomeLatestकोरोना से कोहरामः स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट, नए वेरिएंट को...

कोरोना से कोहरामः स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट, नए वेरिएंट को लेकर जताई चिंता

नई दिल्ली (Exclusive): देश में कोरोना वायरस के मामले एक बाद फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है। अब तक इसके 21 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गया है।

मंत्रालय के अनुसार, JN.1 संक्रमण में से 19 मामले गोवा में रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि एक मामला केरल और एक महाराष्ट्र में सामने आया है। वहीं, केरल में कई लोगों में इन्फ्लूएंजा के लक्षण देखे गए, जिसमें से 30% मरीज 30 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव हैं। हालांकि इन सभी मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है। हालांकि नए वेरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर में वृद्धि नहीं हुई है।

क्या है JN.1 वेरिएंट?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट BA.2.86 से JN.1 निकला है, जिसकी स्पाइक प्रोटीन में 41 म्यूटेशन हैं। कहा जा रहा है कि यह वेरिएंट XBB.1.5 और HV.1 से भी अधिक खतरनाक है। इसका पहला मामला 25 अगस्त, 2023 को यूरोप के लक्जमबर्ग में सामने आया था। इसके अलावा इंग्लैंड, आइसलैंड, फ्रांस और अमेरिका में भी इसके मरीज मिले हैं।

बीमार-बुजुर्गों को अधिक खतरा
एक्सपर्ट कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानियां बरतने पर जोर दे रहे हैं, खासकर बीमार लोग व बुजुर्गों को। दरअसल, इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण इन्हें वायरस का खतरा सबसे अधिक है। कोरोना संक्रमण के कारण इन्हें हार्ट अटैक, स्ट्रोक और मानसिक स्वास्थ्य का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली में स्वास्थ्य प्रशासन अलर्ट
एक्सपर्ट का कना है कि कोविड एक RNA वायरस है, जो समय-समय रूप बदलता है। भले ही दिल्ली में इसका कोई मामला सामने ना आया हो लेकिन प्रशासन अलर्ट पर हैं। मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीजों के टेस्ट किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 341 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा केरल में 292 है। इसके अलावा तामिलनाडु में 13, महाराष्ट्र में 11, कर्नाटक में 9, तेलंगाना-पुडुचेरी में 4-4, दिल्ली और गुजरात में 3-3 और पंजाब और गोवा में एक-एक मामले सामने आए। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,311 हो गई है।

spot_img