Monday, December 23, 2024
HomeLatestकंपनी ने यामाहा लॉ़न्च किया R15 V4 डार्क नाइट...

कंपनी ने यामाहा लॉ़न्च किया R15 V4 डार्क नाइट एडिशन, जानें बाइक से जुड़ी खास बातें

ऑटो डेस्क (TE): यामाहा मोटर इंडिया कंपनी लोगों की पहली पसंद मानी गई है। लोग खासतौर पर इनकी बाइक खरीदना पसंद करता है। बता दें, कंपनी ने अपनी बेहद लोकप्रिय YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल को अपडेट कर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टूविलर को ‘डार्क नाइट’ कलर स्कीम के साथ पेश किया है। चलिए जानते हैं इस शानदार बाइक से जुड़ी खास बातें…

कीमत

सबसे पहले बाइक की कीमत की बात करते हैं। बता दें, इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपए बताई गई है। कंपनी ने बाइक रेड, ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट रंगों में पेश की है। इनकी कीमत 1.81 लाख रुपए, 1.82 लाख रुपए और 1.86 लाख रुपए रखी है। बता दें, कंपनी ने बाइक में नए कलर देने के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किया है।

बाइक की खासियत

बात बाइक की खासियत की करें तो इसमें आपको मैट फिनिश और गोल्ड हाइलाइट्स में ऑल-ब्लैक बॉडीवर्क मिलेगा। आप गोल्डन अलॉय व्हील भी ले सकते हैं।

इंजन और सस्पेंशन

Yamaha R15 V4 में आपको 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन की सुविधा मिलेगी। बता दें, बाइक का इंजन 18.4bhp का पावर और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करने का काम करता है। वहीं ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। बाइक में एक यूएसडी फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन सेटअप दिया जाएगा।

ब्रेकिंग

इसके लिए बाइक में 282 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक है। इसमें आपको डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलेगा।

फीचर्स

इस बाइक में आपको बाइ-फंक्शल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट एप आदि मिलेगा।

डायमेंशन

वहीं बात बाइक के डायमेंशन की करें तो इसकी लंबाई 1990mm, चौड़ाई 725mm और ऊंचाई 1135mm है। बाइक की सीट 815mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1325mm है। इसके अलाना आपको 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा।

 

spot_img