

नई दिल्ली (Exclusive): भारत-कनाडा के बीच जारी तनातनी अभी भी खत्म नहीं हुई है। अब इस मामले में नई अपडेट सामने आ रही है। कनाडा ने अपने अधिकांश राजनयिकों को भारत से बाहर भेज दिया है, जिसके बाद से हलचल मच गई है।
बताया जा रहा है कि कनाडाई राजनयिक दिल्ली छोड़कर या तो कुआलालंपुर या सिंगापुर चले गए हैं। भारत ने सख्त लहजे में कहा था कि दोनों देशों में एक-दूसरे के राजनयिकों की संख्या बराबर होनी चाहिए। भारत ने कनाडा को अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए 10 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया था। भारत ने कड़े शब्दों में कहा कि तय समय के बाद भी ये राजनयिक अगर यहां रहते हैं तो इनकी सभी छूट खत्म कर दी जाएगी।
भारत की सख्ती के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बदले तेवर देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। ट्रूडो ने कहा था कि वह नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारीपूर्वक ढंग से जुड़ना जारी रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता की बात कही थी, जिसके बाद से इस विवाद को हवा मिली थी। इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के जवाब में भारत ने भी सख्त एक्शन लिया था।