Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsअगर Whatsapp पर ब्लू टिक है ऑफ तो इस...

अगर Whatsapp पर ब्लू टिक है ऑफ तो इस ट्रिक से जाने आपका मैसेज पढ़ा या नहीं!

जालंधर(Exclusive): अगर चैटिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो व्हाट्सएप सबसे ऊपर है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो अभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करता होगा चैटिंग की सुविधा के साथ-साथ सबसे आसान होने के चलते इसकी पॉपुलर रेटिंग टॉप पर है।

अगर हम बात करें व्हाट्सएप पर मैसेज रिसीव और रीड करने की तो आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद 3 तरह से काम होता है। सबसे पहले आपका मैसेज उन तक पहुंच गया है। उसके बाद आपका मैसेज उन्होंने रिसीव कर लिया है और तीसरे नंबर पर आता है आपका मैसेज सामने वाले ने पढ़ लिया है। इसके लिए भी व्हाट्सएप खास ब्लू टिक की सुविधा दी हुई है जिससे हमें पता चल जाता है कि सामने वाले व्यक्ति ने हमारा मैसेज पढ़ लिया है जिसे हम read receipt भी कहते हैं।

लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि लोग अपना यह ऑप्शन ऑफ करके रखे हैं जिससे हमें पता नहीं चलता कि हमारा मैसेज पढ़ा गया है कि नहीं चलिए इस बारे में हम आपको एक ट्रिक बताते हैं।

अगर सामने वाले व्यक्ति ने अपने ब्लू टिक ऑफ कर रखे हैं तो आप अपने भेजे गए मैसेज को लोंग प्रेस करें। इसके बाद थ्री डॉट ऑप्शन पर जाएं। वहां पर आपको रीड लिखा नजर आ जाएगा। वहीं अगर व्यक्ति ने अभी तक मैसेजेस को नहीं पढ़ा है तो ग्रे टिक ही शो होंगे। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

spot_img