Wednesday, July 23, 2025
HomeLatestED का बड़ा एक्शन, चलती बैठक से गिरफ्तार किया...

ED का बड़ा एक्शन, चलती बैठक से गिरफ्तार किया AAP विधायक

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने आप पार्टी के विधायक पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने अमरगढ़ से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को हिरासत में ले लिया है। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी पिछले साल से ही उनके खिलाफ जांच में जुटी है।

सूत्रों के मुताबिक, उन्हें शाम तक उन्हें मोहाली अदालत में पेश किया जा सकता है। जालंधर ईडी की टीम ने गज्जनमाजरा को उस समय हिरासत में ले लिया जब वो अमरगढ़ में आप कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

गौरतलब है कि ईडी ने 10 सितंबर को जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के ठिकानों पर छापेमारी कर 32 लाख रुपये नकद, कुछ मोबाइल फोन और हार्ड ड्राइव बरामद किए थे। वहीं, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पिछले साल उनके खिलाफ PMLA का मामला रिपोर्ट किया था क्योंकि उनपर बैंक से 40.92 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इस सिलसिले में ब्यूरो ने उनकी संपत्तियों की छापेमारी भी की थी।

spot_img