Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestपिछले 2 महीने के बाद सबसे कम केस आए...

पिछले 2 महीने के बाद सबसे कम केस आए सामने, संक्रमित मामलों में भारी गिरावट

दिल्ली (Exclusive): भारत में कोरोना वायरस महामारी को लेकर एक बेहद ही राहत भरी खबर सामने आई है। रोजाना कम हो रहे मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में 70421 नए के सामने आए हैं।

पिछले लगातार एक हफ्ते से भारत में संक्रमित मामलों की संख्या एक लाख से कम दिखाई पड़ रही है। यह राहत के संकेत भारत में आने वाली कोरोना की तीसरी संभावित लहर के प्रति मजबूती प्रदान करेंगे।

अगर मरने वालों के आंकड़ों को देखें तो इस संक्रमण से अब तक 37040305 लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं भारत में एक्टिव मामलों की संख्या भी 10 लाख से कम हो गई है। इसी के साथ अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई है। फिलहाल भारत में कोरोना के 9,73,158 सक्रिय मामले हैं।

बीते दिन आए संक्रमित मामले को देखें तो 31 मार्च के बाद अब तक का यह सबसे कम आंकड़ा रहा है इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम होती नजर आ रही है।

spot_img