पंजाब (TES): जालंधर के लतीफपुरा मामले को 13 दिन हो गए हैं। किसान व जत्थे बंदियों के सदस्य पीड़ितों का साथ दे रहे हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियों के नेता पीड़ितों के पास जाकर उनकी परेशानियां सुनकर चलते बनते हैं। वे उनकी परेशानी का कोई हल नहीं निकाल रहे हैं।
जानकारी अनुसार, लतीफपुरा में चली डिच मशीन से बेघर हुए लोगों को अब पंजाब सरकार ने फ्लैट देने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने उन्हें जालंधर के गुरु अमरदास नगर के पास बने बीबी भानी काम्पलेक्स में फ्लैट देने का जिक्र किया है। साथ ही कहा जा रहा है कि लोगों ने वहां रहने से मना कर दिया है। दरअसल वे फ्लैट सरकारी है और उनकी हालत बहुत खराब है।
लतीफपुरा से बेघर हुए लोगों का कहना है सरकारी फ्लैटों की दीवारों पर सीमैंट उतर गया है। दरवाजे और खिड़कियों के शीशे भी टूट चुके हैं। इसके अलावा हर जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। इतना ही नहीं वहां पर सीवरेज भी जाम है। इसके अलावा फ्लैट के कई कमरों से नशीली चीजें भी बरामद हुई है।
ऐसे में कमरों की खराब हालत व साफ-सफाई का कोई प्रबंध ना होने पर वे लोग इन फ्लैटों में रहने से मना कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार, सरकार ने जब लतीफपुरा से बेघर हुए लोगों को ये फ्लैट देने का वादा किया तब से ही इस जगह कुछ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
मगर लतीफपुरा के लोगों का कहना है कि ये सरकारी फ्लैट है। पंजाब सरकार ने उनके घर सरकारी जमीन कहकर तोड़ दिए थे। ऐसे में ये फ्लैट भी तो सरकारी है। इसपर लोगों का कहना है कि ऐसे में अगर सरकार ने कल इन फ्लैटों को तोड़ने का नोटिस दे दिया तो वे कहां जाएंगे?
ऐसे में वे अपनी जमीन पर ही घर चाहते हैं। उऩके मुताबिक अपनी जमीन पाने के लिए उन्हें जितना भी संघर्ष करना पड़ने उन्हें मंजूर है। वे अब कहीं ओर जाने को तैयार नहीं।