

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (TE): इसी साल होला मोहल्ला दौरान श्री आनंदपुर साहिब से एक बड़ी व दुखद घटना सामना आई थी। बता दें, श्री आनंदपुर साहिब-श्री कीरतपुर साहिब मुख्य मार्ग पर स्थित बड़ल गांव के समीप कुछ लोगों ने होला मोहल्ला में शामिल हुए एक एन.आर.आई. निहंग के साथ मारपीट की थी।
उसकी बुरी तरह से पिटाई करके आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी। अब खबर आ रही है कि पुलिस ने उस निहंग के आरोपी को श्री आनंदपुर साहिब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें कातिल को स्थानीय न्यायालय में पेश किया है। उन्होंने आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।
पुलिस मुख्य निरीक्षक ने जानकारी
पुलिस मुख्य निरीक्षक हरकीरत सिंह ने बताया कि होला-मोहल्ला के दिन हुई लड़ाई में कनाडा से आए एक एन.आर.आई. प्रदीप सिंह उर्फ प्रिंस जो जिला गुरदासपुर के गांव गाजीकोट का रहने वाला था। उसकी हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी सतबीर सिंह उर्फ लाड़ी बुरी तरह से घायल हो गया था। उसका इलाज चंडीगढ़ के पीजीआई में हो रहा था।
मगर अब खबर आई हैं कि आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ऐसे में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश किया है। वहां माननीय अदालत ने आरोपी को 2 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला लिया है। बता दें, इस कत्ल में शामिल अन्य आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ पम्मा निवासी अप्पर नलहोटी, नूरपुरबेदी जिला रूपनगर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। ऐसे में पुलिस व कानून अब उसे निर्दोष एन.आर.आई. के कातिलों को सजा देगी।