लुधियाना (TES): बीते दिन फिरोजपुर रोड पर स्थित पांच सितारा होटल हयात रीजेंसी को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से काबू किया है।
गिरफ्तार किए आरोपी का नाम उजागर बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। मगर फिर भी वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। बता दें, होटल को इस सोशल मीडिया के जरिए धमकी की खबर मिलते ही सारे शहर में हड़कंप मच गया था।
होटल की सुरक्षा के लिए उसे चारों से पुलिस से घेर लिया था। होटल को सील भी कर दिया गया था। इसके अलावा डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर होटल की तलाशी ली गई थी। गौरतलब है कि उस समय होटल के करीब 25 कमरे बुक थे।