

जालंधर (Exclusive): पंजाब में किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। गन्ने के रेट में बढ़ोतरी को लेकर किसानों ने रेलवे ट्रैक पर डेरा जमा लिया है। वहीं इस कारण जिसे सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है वो है लोग।
दरअसल, रेलवे विभाग ने जालंधर सिटी-जैजों दोआबा, जालंधर सिटी-लुधियाना, लुधियाना-लोहियां खास और जालंधर सिटी-नकोदर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस प्रदर्शन के चलते आम्रपाली एक्सप्रेस को जालंधर सिटी स्टेशन पर रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर धरने से पहले फिरोजपुर मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से करीब 40 ट्रेनें निकल चुकी थीं।
अब 80 ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। ट्रेनों का डायवर्जन जालंधर सिटी स्टेशन से होगा। इस दौरान लुधियाना, अंबाला, पानीपत, दिल्ली के जरिए अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रेनें नकोदर से फगवाड़ा होकर निकलेंगी।
किसानों ने पंजाब सरकार के सामने कुछ मांगे की थीं, जो पूरी ना होने के कारण उन्होंने रेलवे पर जाम लगा दिया। उनका कहना है कि उनकी मांगों को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है।