Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestपन्नू के बाद NIA ने इस आतंकी के खिलाफ...

पन्नू के बाद NIA ने इस आतंकी के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन…. इसी की वजह से भारत-कनाडा में बढ़ा विवाद

जालंधरः भारत-कनाडा के बीच तनाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच चल रही नोकझोंक से लोगों के मन में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं इस बीच, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, एनआईए ने हरदीप सिंह निज्जर के आवास पर नोटिस चिपका दिया है।

11 अक्टूबर को पेश हो सकते हैं रिश्तेदार
जानकारी के मुताबिक, निज्जर के जालंधर के गांव भारसिंहपुरा (फिल्लौर) स्थित घर पर यह नोटिस चस्पा किया गया है। मोहाली की एनआईए कोर्ट से जारी हुए नोटिस में कहा गया है कि हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए याचिका दी गई है।

मामले में रिश्तेदार 11 अक्टूबर को पेश होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। इसके अलावा एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमृतसर और चंडीगढ़ में संपत्ति अटैच की है।

बता दें कि, बीते जून माह में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और हमलावर वहां से फरार हो गए थे। अभी हाल ही में जी-20 में शामिल होने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत एजेंसियों पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद से विवाद शुरू हुआ है।

spot_img