

नई दिल्ली (Exclusive): दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय हलचल मच गई जब एयरलाइन कंपनी विस्तारा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। खबर के बाद सभी के हाथ-पांव फुल गए और सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतार लिया गया। इसके बाद पूरी फ्लाइट की अच्छे से चेकिंग की गई, जिसमें हैरान कर देने वाली बात सामने आई।
एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उचित निरीक्षण के लिए विमान को अलग रखा गया और इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यात्री फिलहाल टर्मिनल भवन में हैं। जब तक सुरक्षा एजेंसियां मंजूरी नहीं देतीं तब तक विमान का समय निर्धारित नहीं होगा। विमान से कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने के बाद यात्रियों नें राहत की सांस ली।