Sunday, July 27, 2025
HomeLatestपंजाब के इस जिले में हुआ Double Murder, इलाके...

पंजाब के इस जिले में हुआ Double Murder, इलाके में दहशत का माहौल

पटियाला (TES): पंजाब राज्य में 2 नौजवानों की हत्या का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि पटियाला के बस स्टैंड के पास 2 युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने दोनों के शव सड़क किनारे से जब्त किए। मृतकों के नाम नकुल और अनिल कुमार बताए जा रहे हैं। वहीं दोनों की उम्र भी 18 साल बताई गई है।

देर रात गए थे घूमने

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक देर रात घर से बाहर अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे। मगर वहां उनमें किसी बात को लेकर बहस हो गई और दोस्तों ने मिलकर इन दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस

हत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारी ने शवों को काबू किया। इसी के साथ पुलिस ने कातिलों की तलाशी शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। वहीं नौजवानों के परिवार ऐसी खबर सुनकर रो-रोकर परेशान हो रहे हैं। युवकों के परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि उनके बच्चों को इंसाफ मिल सके।

 

spot_img