जालंधर (TES): पंजाब में बदलते मौसम ने हर किसी को परेशानी में डाल रखा है। वहीं बीते कई समय से राज्य में तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि से मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
बता दें, पंजाब के लोग इस समय तेज बारिश व ओलावृष्टि का सामना कर रहे हैं। इसके कारण बीमारियों के बढ़ने का भी खतरा बढ़ रहा है। वहीं किसानों की फसलें भी खराब होने की संभावना है। मगर इस दौरान खुद की सेहत का ध्यान रखने के लिए मौसम विभाग ने पंजाबवासियों को चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 8 घंटे तक पंजाब के कई भागों में तेज वर्षा, हवा व ओले पड़ने की आशंका है। बात तापमान की करें तो इस दौरान टेंपरेचर में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में इस कठिन समय में घर पर रहने में ही भलाई है।