![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
राजपुरा (Exclusive): पिछले रविवार की रात भाजपा नेताओं (BJP leaders) को बंधक (hostage) बनाए जाने के मामले में करीब 150 किसानों (farmers) पर दर्ज केस रद करवाने के लिए किसानों ने यहां राजपुरा (Rajpura) के गगन चौक पर धरना लगा दिया है। किसानों ने ट्रैक्टर और गाड़ियां लगाकर अमृतसर-दिल्ली मेन हाईवे और राजपुरा-चंडीगढ़ हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया है।
सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही आने-जाने दिया जा रहा है। राजपुरा का गगन चौक नेशनल हाईवे-1 अमृतसर-दिल्ली रोड पर है। शुरुआत में करीब 300 किसानों ने चौक पर धरना देना शुरू किया। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ रही है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। पर्चा रद्द करवाने को लेकर जारी प्रदर्शन में किसान नेताओं के साथ महिलाएं भी बैठ गई हैं।
प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों पर दर्ज केस रद करने की मांग कर रहे हैं। पंजाब में किसानों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
राजपुरा के बाद अब संगरूर में एसएसपी को ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा नेताओं को मंगलवार को किसानों ने घेर लिया। भाजपा नेता पुलिस लाइन के भीतर हैं, जबकि किसानों ने पुलिस लाइन के मुख्य गेट का घेराव कर लिया है। धरना स्थल पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
Read More
- पंजाब को लेकर दिल्ली की बैठक में ब्लू प्रिंट तैयार, इसदिन हो सकता है बड़ा एलान
- इस दिन से स्कूल खोलने के आदेश, पहले चरण में खुलेंगे 9 से 12वीं क्लास के स्कूल
- बड़ी खबर: पंजाब में सरकारी दफ्तर के समय के नए निर्देश जारी
- देश में 4 जुलाई से शुरू हो चुकी कोरोना वायरस की तीसरी लहर? जरूर बरतें सावधानी
- 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य का निधन
- इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM की बैठक आज, होगी ये चर्चा
- हिमाचल के इस एरिया में आज 4 बजे के बाद No Entry
- अब कैबिनेट की अहम समितियों में भी स्मृति इरानी, भूपेंद्र यादव और सिंधिया को मिली जगह
- लाखों लेकर रोमानिया के बजाए अर्मेनिया भेजा युवक को, पढ़े जालंधर के किस ट्रैवल एजेंसी के मालिक पर हुआ केस